Site icon Techy Gyan

NEW SUV LAUNCH IN INDIA 2024 | NEW CAR LAUNCH IN INDIA 2024 | UPCOMING CARS IN INDIA 2024

new suv launch in india

New SUV Launch in India

मैं आपको बताऊंगा 13 अपकमिंग एसयूवी कार्स के बारे में जिन्हें 2024 के अंदर भारतीय कार बाजार में लॉन्च करा जाएगा और हम सब जानते ही हैं यह एसयूवी का जमाना है और इंडिया में तो हर कोई एक एसयूवी खरीदना चाहता है|

इस ब्लॉग के अंदर मैं आपको बताऊंगा इन कार्स के प्राइस डिजाइन फीचर्स इंजन स्पेसिफिकेशन और इनके कंपटीशन के बारे में|

1. Mahindra Thar

Mahindra Thar

इस ब्लॉग की सबसे पहली कार के बारे में नंबर वन पर कार आती है फाइव डोर थार

थार के अंदर दो ही इंजन अवेलेबल कराए जाएंगे जिसमें से पहला रहेगा 2 लीटर फोर सिलेंडर ए स्टोलिन टर्बो पेट्रोल इंजन और जो दूसरा इंजन है वो दिया जाएगा 2.2 लीटर 4 सिलेंडर एमहॉक टर्बो डीजल इंजन इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन में आपको सिक्स स्पीड मैनुअल और टॉक कन्वर्टर के साथ में एमटी गियर बॉक्स भी दिया जाएगा 

फाइव डोर थार के अंदर हमें 4/4 और 4/2 दोनों ही कॉन्फिन का ऑप्शन दिया जाएगा साथ ही में यह गाड़ी आपको लेंथ में 4 मीटर से ऊपर की देखने के लिए मिलेगी यानी कि यह एक मिड साइज एसयूवी रहने वाली है

 और इसके एक्सटीरियर में हमें फ्रंट के अंदर अपडेटेड हेड लाइट्स नए डिजाइन के साथ में आने वाला ग्रिल दिया जाएगा एंड इसके साइड प्रोफाइल में नए अलोय व्हील्स और रियर में अपडेटेड टेल लाइट भी अवेलेबल कराई जाएगी इस गाड़ी के इंटीरियर के बारे में आपको बताऊं तो यहां पर आपको नया स्टीयरिंग व्हील 10.25 इंचे की इंफोटेल मेंट इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, रियर पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट्स चार्जिंग पॉइंट्स, ऑटो डिमिंग आई आरवीएम और इसी के साथ में आपको एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी इस गाड़ी के अंदर अवेलेबल कराया जाएगा 

वहीं इस गाड़ी के कंपटीशन के बारे में आपको बताऊं तो इसका डायरेक्ट कंपटीशन रहेगा गुरखा फाइव डोर के साथ में एंड इस गाड़ी के लॉन्च के बारे में आपको बताऊं तो ऐसे कई सारे रूमर्स निकल के आ रहे हैं कि इसको 15 अगस्त के अंदर भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया जा सकता है

2. MG Gloster Facelift

नंबर टू पर कार आती है एमजी गस्टर फेसलिफ्ट

फेसलिफ्ट को हाल फिलहाल में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है इस गाड़ी के प्राइस में हमें 35000 से लेके 150000 तक का हाइट देखने के लिए मिल सकता है साथ ही में फेसलिफ्ट के साथ क्लस्टर के अंदर हमें नई फ्रंट ग्रिल वर्टिकल लाइट्स वर्टिकल डीआरएस अपडेटेड और अग्रेसिव बंपर्स नए डिजाइन के साथ में आने वाले एलॉय व्हील्स और इसके रियर में भी आपको कनेक्टेड टेल लाइट्स देखने के लिए मिल जाएगी

अब इसके इंटीरियर के बारे में आपको बताऊं तो इसके इंटीरियर में आपको फ्रेश डिजाइन दिया जाएगा और इसी के साथ में नया डैशबोर्ड भी अवेलेबल कराया जाएगा इसके अंदर हमें डिजिटल क्लस्टर और बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन जैसे सभी तरह के प्रीमियम और लेटेस्ट फीचर इस गाड़ी के अंदर अवेलेबल कराए जाएंगे

अब ग्लोर के अंदर आने वाले इंजन ऑप्शन के बारे में आपको बताऊं तो इसके अंदर हमें दो इंजन ऑप्शन अवेलेबल कराए जाएंगे जिसमें से पहला रहेगा 2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन जो कि 161 बीएचपी की पावर और 375 न्यूट मीटर का पीक टॉक आउटपुट निकाल के देगा और जो दूसरा इंजन है वो आपको दिया जाएगा 2 लीटर का टन टर्बो डीजल इंजन जो कि 215 बीएचपी की पावर और 480 न्यूटन मीटर का पीक टॉक आउटपुट निकाल के देगा इस गाड़ी के ट्रांसमिशन ऑप्शन में आपको एट स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया जाएगा वहीं

इस गाड़ी के कंपटीशन के बाद मैं आपको बताऊं तो इसका कंपटीशन रहेगा टोयोटा फॉर्च्यूनर

Technology

Also Read- Top 5 Best Smartphones Under 30000 | 30000 से कम कीमत वाले टॉप 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

Tazza Times

Exit mobile version